Uttarakhand Devbhumi Udyamita Yojana

Uttarakhand Devbhumi Udyamita Yojana

Uttarakhand Devbhumi Udyamita Yojana:- केंद्र सरकार द्वारा युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए और देश में बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए कई प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है। जिसके माध्यम से युवाओं का कल्याण हो रहा है। इसी प्रकार उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की गई है। जिसका नाम उत्तराखंड देवभूमि उद्यमिता योजना है। Uttarakhand Devbhumi Udyamita Yojana 2023 के माध्यम से राज्य के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। जिससे राज्य में बढ़ रही बेरोजगारी दर को कम किया जा सकेगा। अगर आप भी उत्तराखंड के युवा है और रोजगार की तलाश में है तो यह योजना आपके लिए काफी लाभदायक सिद्ध होने वाली है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से उत्तराखंड देवभूमि उद्यमिता योजना 2023 से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

Uttarakhand Devbhumi Udyamita Yojana 2023

Uttarakhand Devbhumi Udyamita Yojana 2023

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के द्वारा 24 अगस्त 2023 को आयोजित कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड देवभूमि उद्यमिता योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है। इस योजना के माध्यम से राज्य के डिग्री कॉलेज एवं विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को निशुल्क उद्यमिता और कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। सरकार द्वारा यह कौशल प्रशिक्षण छात्रों को रोजगार दिलाने के लिए नहीं बल्कि स्वरोजगार से जोड़ने के लिए दिया जाएगा। ताकि कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा नौकरी नहीं बल्कि वे स्वरोजगार स्थापित कर सके। उत्तराखंड सरकार द्वारा इस योजना के संचालन हेतु भारतीय उद्यमिता संस्थान अहमदाबाद के साथ एमओयू किया गया है। ताकि यह संस्थान उत्तराखंड के कॉलेज एवं विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार से जोड़ने के लिए निशुल्क ट्रेनिंग प्रदान कर सके। जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो सके और राज्य में भी बेरोजगारी दर को कम करने में सहायता की जा सके। 

उत्तराखंड देवभूमि उद्यमिता योजना 2023 के बारे में जानकारी

योजना का नाम   Uttarakhand Devbhumi Udyamita Yojana
शुरू की गई   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा
संबंधित विभाग उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड  
लाभार्थी   कॉलेज/विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं
उद्देश्य   उद्यमिता और कौशल का निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करना
राज्य   उत्तराखंड
साल   2023
आवेदन प्रक्रिया   ऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट   जल्द लॉन्च होगी  

Uttarakhand Devbhumi Udyamita Yojana 2023 का उद्देश्य

उत्तराखंड सरकार द्वारा देवभूमि उद्यमिता योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के विश्वविद्यालय और कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को उद्यमिता और कौशल का निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करना है। ताकि वह अपनी पढ़ाई पूरी कर स्वरोजगार से जुड़ सके। और उन्हें नौकरी की तलाश में इधर से उधर न भटकना पड़े। कौशल प्रशिक्षण प्राप्त होने से युवा स्वरोजगार स्थापित कर सकेंगे इसके साथ वह दूसरों को भी रोजगार देने में सक्षम होंगे।

हर वर्ष 3000 छात्रों को मिलेगा प्रशिक्षण

Uttarakhand Devbhumi Udyamita Yojana के तहत सरकार द्वारा भारतीय उद्यमिता संस्थान अहमदाबाद से करार करने के पश्चात यह निर्धारित किया गया है कि प्रतिवर्ष 3000 छात्रों को इस योजना के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। देवभूमि उद्यमिता योजना में उद्यमिता और कौशल प्रशिक्षण के लिए छात्रों का चयन उनके कॉलेज और विश्वविद्यालय से ही किया जाएगा। चयनित होने के बाद पत्र छात्र-छात्राओं को कौशल और भूमिका के लिए निशुल्क प्रशिक्षण की सुविधा दी जाएगी। ताकि उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के लिए तैयार किया जा सके।

अध्यापकों को दी जाएगी ट्रेनिंग

उत्तराखंड देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत कॉलेज के छात्रों के साथ ही अध्यापकों को भी ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। छात्रों को उद्यमिता और कौशल प्रशिक्षण के दौरान बूट कैंप, पिचिंग इंवेंट और सीड फंडिंग से संबंधित जानकारी भी प्रदान की जाएगी। ताकि आने वाले समय में युवा राज्य में रोजगार का निर्माण कर सके। इसके अलावा इन प्रशिक्षण संस्थानों के अध्यापकों को उद्यमिता मेंटर प्रशिक्षण, सेंटर आफ एक्सीलेंस का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। और आने वाले समय में प्रशिक्षण कार्यक्रम में उद्यमिता पाठ्यक्रम का भी निर्माण किया जाएगा।

Devbhumi Udyamita Yojana

करोड़ से अधिक का बजट निर्धारित

सरकार द्वारा Devbhumi Udyamita Yojana के संचालन हेतु 7 करोड़ 11 लाख 95 हजार रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। इस बजट राशि के माध्यम से उत्तराखंड देवभूमि उद्यमिता योजना के पात्र लाभार्थियों को ट्रेनिंग प्रदान की जा सकेगी। इस योजना के संचालित होने से आने वाले समय में उत्तराखंड के युवा अधिक से अधिक स्वरोजगार से जुड़ सकेंगे और दूसरे लोगों को भी रोजगार देने में समर्थ होंगे। जिसके कारण उत्तराखंड में होने वाली बेरोजगारी दर को भी काम किया जा सकेगा।  

उत्तराखंड देवभूमि उद्यमिता योजना 2023 के लाभ एवं विशेषताएं

  • उत्तराखंड सरकार द्वारा शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को उत्तराखंड देवभूमि उद्यमिता योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • Uttarakhand Devbhumi Udyamita Yojana के तहत राज्य के डिग्री कॉलेज या विश्वविद्यालय पर रहे छात्र-छात्राओं को उद्यमिता और कौशल का प्रशिक्षण निशुल्क प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के संचालन का दायित्व उत्तराखंड सरकार के उच्च शिक्षा को दिया गया है।
  • उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 3000 छात्रों का चयन कर उन्हें उद्यमिता और कौशल का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • पात्र  छात्रों को कौशल और उद्यमिता के प्रशिक्षण के लिए कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • Devbhumi Udyamita Yojana 2023 के  तहत उद्यमिता और कौशल प्रशिक्षण के लिए छात्रों का चयन उनके कॉलेज और विश्वविद्यालय से ही किया जाएगा।
  • राज्य सरकार द्वारा देवभूमि उद्यमिता योजना के सफल संचालन के लिए 7 करोड़ 11 लाख 95 हजार के बजट को मंजूरी दी गई है।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त कर उत्तराखंड के युवाओं को नौकरी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार प्राप्त हो सकेगा।
  • उद्यमिता और कौशल प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को बूट कैंप, पिचिंग इवेंट और सीड फंडिंग के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
  • इसके अलावा प्रशिक्षण संस्थानों के प्राध्यापकों को भी उद्यमिता मेंटर प्रशिक्षण, सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • Uttrakhand Devbhumi Udyamita Yojana 2023 का लाभ राज्य के सभी पात्र लाभार्थियों को बिना किसी भेदभाव के दिया जाएगा।
  • उत्तराखंड देवभूमि उद्यमिता योजना का लाभ प्राप्त कर युवा आत्मनिर्भर हो सकेंगे।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य में बेरोजगारी दर में कमी आएगी।
  • अन्य युवा भी इस योजना के माध्यम से स्वरोजगार स्थापित करने लिए प्रेरित होंगे। 

Uttarakhand Devbhumi Udyamita Yojana 2023 के लिए पात्रता

  • उत्तराखंड देवभूमि उद्यमिता योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को उत्तराखंड का मूल निवासी होना चाहिए।
  • राज्य के कॉलेज एवं विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्र छात्राएं इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे।
  • जो छात्र स्वरोजगार से जुड़ने के लिए रुचि रखते हैं उन छात्रों को इस योजना के लिए पात्र माना जाएगा।

उत्तराखंड देवभूमि उद्यमिता योजना  के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Uttarakhand Devbhumi Udyamita Yojana 2023  के तहत आवेदन कैसे करें?

राज्य के जो भी युवा छात्र उत्तराखंड  देवभूमि उद्यमिता योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन करना चाहते हैं। तो उन्हें अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। क्योंकि उत्तराखंड सरकार द्वारा देवभूमि उद्यमिता योजना को लागू नहीं किया गया है और न ही आधिकारिक वेबसाइट को लॉन्च किया गया है। जैसे ही सरकार द्वारा आवेदन से संबंधित जानकारी सार्वजनिक की जाएगी तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सूचित कर देंगे ताकि आप इस योजना के तहत आवेदन कर निशुल्क  उद्यमिता और कौशल प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त कर सके।

Uttarakhand Devbhumi Udyamita Yojana FAQs

उत्तराखंड देवभूमि उद्यमिता योजना को शुरू करने की घोषणा कब की गई?

Uttarakhand Devbhumi Udyamita Yojana को शुरू करने की घोषणा 24 अगस्त 2023 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा की गई।

उत्तराखंड देवभूमि उद्यमिता योजना क्या है?

Uttrakhand Devbhumi Udyamita Yojana 2023 के माध्यम से राज्य के शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को उद्यमिता और कौशल का प्रशिक्षण निशुल्क प्रदान किया जाएगा।

उत्तराखंड देवभूमि उद्यमिता योजना का लाभ किसे मिलेगा?

Uttarakhand Devbhumi Udyamita Yojana का लाभ राज्य के विश्वविद्यालय एवं कॉलेज में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को मिलेगा।

Uttrakhand Devbhumi Udyamita Yojana 2023 के संचालन हेतु कितने रुपए का बजट निर्धारित किया गया है?

देवभूमि उद्यमिता योजना के संचालन हेतु 7 करोड़ 11 लाख 95 हजार रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। 

उत्तराखंड सरकार द्वारा देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत प्रतिवर्ष कितने छात्रों को लाभान्वित किया जाएगा?

उत्तराखंड सरकार द्वारा देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत प्रतिवर्ष 3,000 छात्रों को लाभान्वित किया जाएगा। 




Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on WhatsApp
Share on Telegram