PM Kisan 17th Installment Payment Status Check

PM Kisan 17th Installment Payment Status Check

M Kisan 17th Installment Payment Status Check: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना इस योजना के अंदर जो 17वीं किस्त का पैसा आप सभी को मिलना है! आप सभी को 17वीं किस्त का पैसा कब मिलेगा! तो आपको बता दें! कि Pm Kisan 17th Installment को लेकर अपडेट आ चुका है! यहाँ डेट भी बताऊंगा! कि किस तारीख को आप सभी के बैंक अकाउंट में पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा आने वाला है! साथ ही इस बार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंदर कई सारे नये किसानों को बेनिफिट दिया जा रहा है! या फिर जिन लोगों का पैसा पिछली बार रूक गया था! KYC नहीं की हुई थी!

PM Kisan 17th Installment Payment Status Check, Pm Kisan Next Installment Date, Pm kisan 17th kist kab aayeg
 

या फिर अन्य कोई समस्या थी! तो उन लोगों का जो पैसा है! वह भी रिलीज किया जा रहा है! आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को बताने वाले है! कि Pm Kisan 17th Installment Release Date क्या है! कब तक किसानों के खाते में 17वीं किस्त का पैसा आ जाएगा!

PM Kisan 17th Installment Date 2024

सबसे पहले आपको बता दें! कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते ही सबसे पहला जो काम है! किया है! प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की जो किस्त जानी थी! उसको लेकर जो फाइल थी! वह साइन कर दी है! इस बार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंदर कई सारे नये किसानों को भी लाभ दिया जाएगा! जैसा कि आपको बता दें! पहले जो किस्त जारी की गयी थी! उसमे लगभग 8 करोड़ किसान लाभार्थी को ही किस्त का पैसा दिया गया था! लेकिन अब आप देखेंगे! कि 9.3 करोड़ किसानों को इस बार इस प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलने वाला है!

जिसके लिए सरकार के तरफ से करीब 20,000 हजार करोड़ रुपया है वह किसानों को डिस्ट्रीब्यूट किया जाने वाला है! तो यह जो पैसा है! जैसा कि आपको बताया कि प्रधानमंत्री के द्वारा जो फाइल है वह साइन कर दी गयी है! जो भी स्टेट लेवल के ऑफिसर है! उनकी तरफ से डेटा को वैलीडेट करने के बाद में DBT के माध्यम से आप सभी के बैंक अकाउंट में पैसे भेजे जायेंगे!

जानें कब तक आएगा 17वीं किस्त का पैसा बैंक खाते में

अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का इंतजार कर रहे है! तो आपको बता दें! कि जल्द ही पात्र किसानों के बैंक खाते में Pm Kisan 17वीं किस्त का पैसा आना शुरू हो जाएगा! अभी आपको कुछ इंतजार करना है! फिर आपके बैंक अकाउंट में पीएम किसान 17वीं किस्त का पैसा आ जाएगा!

PM Kisan 17th Installment Payment Status Check Kaise Kare

  • सबसे पहले इस Official Website पर जाना होगा!
  • Home Page पर Track DBT Detail पर क्लिक करें!
  • आपके सामने DBT Status Of Beneficiary and Payment Details का Page ओपन होकर आ जाएगा!
  • यहाँ Category में योजना को सेलेक्ट कर वृद्धा पेंशन में PM Kisan को Select करें!
  • आपको DBT Status में Payment पर क्लिक करना होगा!
  • फिर Application Id यानी Registration Number दर्ज कर कैप्चा डालकर Search पर क्लिक करें!
  • आपके सामने Payment Details खुलकर आ जाएगी! आपका पेमेंट स्टेटस दिख जाएगा!
  • इस प्रोसेस से आप DBT का पैसा घर बैठे चेक कर सकते है!



Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on WhatsApp
Share on Telegram