CSC Kisan FPO Scheme | Apply Online Farmer Producer Company (FPO)
CSC Kisan FPO Scheme | Apply Online Farmer Producer Company (FPO)
CSC FPO Scheme (Pm Kisan FPO Yojana)
CSC Vle FPO Scheme, Apply Online for CSC Farmer Producer Company (FPO) दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है! और आप CSC SPV की तरह एक बड़ी कम्पनी के CEO बनाना चाहते है! तो आप सभी के लिए बहुत बड़ा मौका है! आप CSC के साथ मिलकर Farmer Producer Company (FPO) under PM Kisan PFO Scheme खोल सकते है! सबसे अच्छी बात तो यह है! की इस कंपनी को आप मिनिमम 10 किसानो के साथ मिलकर खोल सकते है! और यदि आपके CSC FPO में 15 Lack रूपये का Capital होता है! तो आपको केन्द्र सरकार की तरफ से 15 लाख रूपये की Grant मिल जाएगी! जिसका मतलब आपको सरकार से 15 लाख रूपये की आर्थिक मदद मिलेगी! लेकिन यह ग्रांट है लोन नहीं है! अर्थात इसे वापस नहीं करना पड़ेगा!
What is CSC Farmer Producer Company (FPO)
भारत सरकार किसानो की आर्थिक हालात सुधरने एवं कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए लगातार नहीं नयी योजनाये लेके आती रही है! उसी कड़ी में सरकार ने पी एम किसान ऍफ़ पी ओ (CSC PM Kisan FPO Scheme) की शुरुवात की है! जिसके भीतर किसानो को संगठित रूप से खेती करने के लिए सरकार से 15 लाख रूपये की नकद सहायता दी जाती है! जिससे वे एक साथ कृषि उपकरण, खाद, बीज खरीदने के साथ अपनी फसल की प्रोसेसिंग यूनिट, स्टोरेज आदि की व्यवस्था करने के साथ! अपनी फसल को अच्छे दाम पर बेच सकते है! और साथ ही साथ अलग अलग थोडा थोडा खरीदने के जगह एक साथ मिलकर खरीदेंगे तो कम पैसे में खरीद सकते है! इस कंपनी में फायदे तो कोआपरेटिव सोसाइटी के होंगे किन्तु पॉवर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की!
Power Of CSC PM Kisan FPO
एक हजार किसानो को 50-50 Kg आलू बोने के लिए चाहिए, तो अगर एक हजार किसान 50 किलो आलू अलग अलग जाकर खरीदते है तो उन्हें महंगा पड़ेगा और ज्यादा मोल भाव नहीं कर पाएंगे! लेकिन यदि वे 1000 किसान एक साथ 50,000 Kg (पचास हजार किलो) आलू एक FPO बना के साथ खरीदते है! तो उन्हें अधिक मोलभाव का मौका मिलेगा और साथ ही रेट भी काफी अच्चा मिल जायेगा!
Benefits Of Pm Kisan FPO Yojana
- Kisan FPO से जुड़े किसानो को अनेके फायदे होंगे जैसे संगठन से जुड़े किसानो को अपनी फसल के लिए अच्छा बाजार व दाम मिलेगा
- किसानो को एक साथ खाद, बीज, दवाई और कृषि उपकरण जैसा सामान कम दाम में आसानी से मिलेगा
- इस योजना का लाभ देश के छोटे-छोटे किसानो को भी मिल सकेगा!
- Free Training From Government / NABARD
- Loan के लिए सरकारी बैंक गारंटी
- 85 लाख रूपये तक की लोन गारंटी
- अपने फसल को प्रोसेस कर पैकिंग कर बेचने की फैसिलिटी
- किसानो को लोन व आकस्मिक रकम की उपलब्धता
- Direct किसानो को रकम बिचौलियों का झंझट ख़तम
- ऑनलाइन ऑफलाइन कर सकते है आवेदन
- 10 दिन में मिल जायेगा लाइसेंस
How to Apply CSC FPO ( Formation Process of Farmer Producer Company)
- कम से कम 10 या इससे अधिक किसान VLE FPO बना सकते है
- खेती न करने वाले VLE इसको नहीं कर सकते है
- कोई भी किसान fpo का मेम्बर बन सकते है!
- 10 Lack Working Capital की आवश्यकता होगी
- 23-28000 हजार रूपये रजिस्ट्रेशन फीस लगेगी
- यदि 1000 हजार किसानो के साथ आप 1 हजार प्रति किसान लेके FPO बनाते है! तो आसानी से आप 10 Lack Working Capital जुटा सकते है!
CSC Pm Kisan FPO 10 Lack Working Capital क्यों आवश्यक ह
दरअसल PM Kisan FPO किसानो के लिए एक One Stop Shop होगा! जहाँ से उनकी फसल बोने से लगाकर बिकने से लगने वाली सभी जरूरते इस CSC FPO से पूरी हो सकेंगी! लेकिन ये होने के लिए वहां सभी प्रकार के कृषि उपकरण होने चाहिए! जिसके लिए यह इन्वेस्टमेंट जरुरी है!
CSC FPO का मालिक कौन होगा?
दोस्तों CSC FPO Scheme के भीतर बनाने वाली Farmer Producer Company के मालिक एक को-आपरेटिव सोसाइटी की तरह सभी किसान होंगे! मतलब आपने भले 10Lack में से 5 Lack रूपये लगाया हो! और आपके FPO में 1000 किसान है जिन्होंने केवल 500 रूपये लगा के सदस्यता ली है! तब भी वे सभी किसान कंपनी के मालिक है! और CSC PM Kisan FPO में किसी भी काम को करने के लिए जो वोटिंग होगी उसमे उस किसान की भी 1 वोट होगी जिसने पांच लाख लगाये है! और उसकी भी जिसने 500 रूपये लगाये है!
FPO Activities for Commercialization
- Sale of Agri Inputs and Farm Tools etc.
- Advisory Services
- Market Linkage for the farm Produce
Statutory Complainers
- Registration Of Producer Company
- GST Registration
- Agri Inputs for seed, plant and Fertilizers
कौन से VLE को मिलेगा किसान FPO का काम
सी एस सी द्वारा पूरे देश में लगभग प्रत्येक ब्लाक में एक csc FPO खोला जायेगा! जिसके भीतर जो वी एल ई पहले से खेती किसानी का काम कर रहे है! और कई किसानो को fpo से जुड़ने के लिए प्रेरित कर उन्हें जोड़ सकते है! और लगभग 10 Lack की Capital इकठ्ठा कर सकते है! वे इसके लिए आवेदन करने के लिए निचे दिए ईमेल पर ईमेल कर सकते है!
How to Start CSC Farmer Producer Company
CSC के Official Twitter Handel पर Share की गयी जानकारी के अनुसार, FPO खोलने के इच्छुक व्यक्ति त्वीट में दिए गए लिंक पर जानकारी साझा कर सकते है!
A Step towards Agriculture Entrepreneurship...
— CSCeGov (@CSCegov_) December 15, 2020
Formation of “#Farmer Producer Organisation” (FPO ) by CSC VLE
VLEs can submit their details here: https://t.co/UUK6Qmt2zE#CSC #DigitalIndia #TransformingIndia #Farmers #tuesdayvibe #tuesdaymotivations pic.twitter.com/gsI9sa6kpF
CSC District Manager Also Helping Vles To Setup Block Level Farmer producer Company
CSC के official DSK ग्रुप में डिस्ट्रिक्ट मेनेजर द्वारा Farmer Producer Organizations (FPOs) किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) कृपया एफपीओ के गठन के लिए ब्लॉक वार इच्छुक वीएलई भाई का डाटा माँगा जा रहा है! अतः अधिक जानकारी के लिए अपने डिस्ट्रिक्ट मेनेजर से अवश्य संपर्क करे! और किसी भी व्यक्ति को इस योजना के नाम पर कोई भुगतान न करे!
Related Posts:
- CSC Digipay Commission Chart
- CSC Commission Chart
- UCO Bank BC Commission
- HDFC Bank BC Commission
- Download Ayushman Bharat Card
- LIC Commission Chart
- SBI TAG SURRENDER PROCESS
- Difference Between CSC RAP Insurance And CSC VLE Insurance - Registration | Products | Commission
- The Mukhya Mantri Parivar Samridhi Yojna
- CSC DIGIPAY LITE Commission Structure
Latest Posts
- Server-Side Scripting: PHP, Node.js, Python – A Detailed Comparison
- Securing Your Website in 2024: Essential Strategies for Online Safety
- The Future of Web Development Technologies: Trends to Watch in 2024
- How Banks Handle Server-Side Operations and Ensure System Security: An Inside Look
- Tips for Writing Clean, Understandable, and Efficient Code: Avoiding Garbage Code
- Tailwind CSS: Revolutionizing Modern Web Design
- Basic Linux Commands for Beginners: A Starter Guide
- Dairy Farming Loan Apply
- BSNL Recharge Plan
- Bijli Bill Mafi Yojana Online Apply
Technical
- DevOps Roadmap
- How To Install and Configure an SNMP on Ubuntu 20.04
- Apple releases iOS 18 Developer Beta 2 with iPhone screen mirroring, RCS toggle,and more
- How to enable SNMP on Ubuntu Linux 18.04 and above
- How to Force HTTPS Using .htaccess (Updated 2024)
- Display All PHP Errors: Basic & Advanced Usage
- PHP alert
- MongoDB loads but breaks, returning status=14
- MongoDB database deleted automatically
- MongoDB all Error Solutions
Category